CSIR UGC NET June 2024 Application Form: Apply Now for CSIR-UGC NET June @csirnet.nta.ac.in

By admin

Published on:

CSIR UGC NET June 2024 Application Form

CSIR UGC NET June 2024 Application Form: अगर आप विज्ञान के क्षेत्र में रिसर्च करने या फिर पढ़ाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। वो खुशखबरी ये है कि सीएसआईआर-यूजीसी नेट की परीक्षा अगले महीने जून में होने जा रही है जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। 

दरअसल ये एक राष्ट्रीय स्तर का टेस्ट होता है जो उन लोगों के लिए है, जो साइंस के विषयों में प्रोफेसर या रिसर्चर बनना चाहते हैं। इस लेख में हम CSIR UGC NET की इस परीक्षा की Application Form के बारे में चर्चा करेंगे जिसके बारे में अक्सर छात्र दुविधा में रहते हैं। 

CSIR UGC NET June 2024 Application Form Overview

Conducting BodyNational Testing Agency (NTA)
ExamCSIR UGC NET
Exam LevelNational
Start DateMay 1, 2024
Official Websitehttps://csirnet.nta.ac.in/
CSIR UGC NET June 2024 Application Form

CSIR NET 2024 Application Form

जैसा कि हम जान चुके हैं कि सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जून 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। तो इसके आवेदन के लिए आपको CSIR NET 2024 Application Form को भरना होगा जो आपको नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगा। फॉर्म में आपको सभी आवश्यक जानकारी को फिल करके इसके साथ जरूरी दस्तावेज़ अटैच करने होंगे। हालांकि अंतिम तिथि से पहले पहले आपको ये एप्लीकेशन फॉर्म भर देना चाहिए। ताकि बाद में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। 

How to Fill CSIR UGC NET June 2024 Application Form

सीएसआईआर यूजीसी फॉर्म को भरना कोई मुश्किल काम नहीं है। लेकिन एक ज़रा सी गलती भी आपके सपने पर पानी फेर सकते है। इसलिए अब हम आसान स्टेप्स के ज़रिए से समझेंगे कि कैसे आप CSIR UGC NET June 2024 Application Form को भर सकते हैं:

  • सर्वप्रथम राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके होमपेज पर New Registration के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • आपके सामने अब Application Form ओपन हो जाएगा जिसमें आपको जरूरी जानकारी दर्ज करनी है। 
  • सभी जरूरी दस्तावेज़ अटैच करके इस फॉर्म को सबमिट कर दें। 
  • आखिर में आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। 
  • सफलतापूर्वक भुगतान होते ही CSIR UGC NET के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। 

CSIR NET Application Fee 2024

अब जब आप सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे तो इस आवेदन के दौरान आपको कुछ शुल्क का भुगतान भी करना होगा। लेकिन केटेगरी के हिसाब से ये शुल्क अलग-अलग हो सकता है। तो आईए CSIR NET Application Fee के बारे में अच्छे से जानें:

CategoryFee (₹)
General1100
OBC550
SC/ST275
PwD0
CSIR UGC NET June 2024 Application Form

CSIR UGC NET 2024 Exam Date

आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सीएसआईआर राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2024 तिथि का ऐलान कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक की दो पालियों में आयोजित की जाएगी। देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में ये परीक्षा 25, 26 और 27 जून को तीन घंटे की अवधि में आयोजित की जाने वाली है। 

CSIR UGC NET June 2024 Exam Pattern 

अच्छे से CSIR NET 2024 परीक्षा के लिए रणनीति बनाने के लिए हमें इसके पैटर्न को समझना होगा। इसे देखते हुए अब हम सीएसआईआर राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2024 के पैटर्न के बारे में विस्तार से जानेंगे:

CSIR UGC NET June 2024 Application Form
Exam ModeComputer-Based Test
Duration180 Minutes
SectionsPart A: Common to all subjects (30 marks)Part B & C: Subject-specific (Each part carries 100 marks)
Total Marks200 marks (100 marks for each part)
Total Questions150 Multiple Choice Questions (MCQs) in total
Marking SchemeCorrect answer: +2 marksWrong answer: -0.5 marks (negative marking)
Language/MediumEnglish & Hindi

CSIR UGC NET June 2024 Application Form Apply Direct Link

Official WebsiteClick Here
HomepageClick Here
CSIR UGC NET June 2024 Application Form

1 thought on “CSIR UGC NET June 2024 Application Form: Apply Now for CSIR-UGC NET June @csirnet.nta.ac.in”

Leave a Comment